तेरे जाने के बाद चैन मिला
फिर यहाँ कोई भी नहीं आया
तूने जो देख कर नहीं देखा
फिर कोई देखने नहीं आया
उदास, उजड़े मकां-ए-दिल में
फिर कोई भी मकीं नहीं आया
कोई बीता हुआ पैगामे-वफ़ा
खो गया, मुझ तलक नहीं आया
काफ़िले मिहन के चले आये
क्या हुआ, तू यहाँ नहीं आया
आया तो दूर से ही लौट गया
दरिया साहिल तलक नहीं आया
(19.07.2011)
beyond words........
ReplyDelete:) as usual..beautiful..
ReplyDelete" aaya to door se hi laut gaya..
dariya saahil tak nahi aaya.."... very touching..!