सुना है तुम सफ़र पे निकले हो
मुझको दरवाजे ताकने होंगे
मुझ से गर यूँ नजर मिलाओगे
रूह के दाग़ ढांपने होंगे
ख़्वाब आँखों में मेरी मत रक्खो
मुझको ता-उम्र पालने होंगे
ख़ुद से पहले ही कुछ शिकायत है
ये गिले भी सँभालने होंगे
हंस के तुम तो चले ही जाओगे
मुझको आँसू बुहारने होंगें
रंज की रात कट चुकी कब की
दुःख के दिन अब गुजारने होंगे
अगरचे हम ख़ुशी न बाँट सके
ग़म तो आपस में बांटने होंगे
ज़िक्र आएगा ऐसे लमहों का
जो हमें हंस के टालने होंगे
मैं बुरा हूँ मगर मेरे कुछ तो
तुमको एहसान मानने होंगे
जिनको बहना था कश्तियों में हैं
हमको साहिल तलाशने होंगे
(26.05.11)
मुझको दरवाजे ताकने होंगे
मुझ से गर यूँ नजर मिलाओगे
रूह के दाग़ ढांपने होंगे
ख़्वाब आँखों में मेरी मत रक्खो
मुझको ता-उम्र पालने होंगे
ख़ुद से पहले ही कुछ शिकायत है
ये गिले भी सँभालने होंगे
हंस के तुम तो चले ही जाओगे
मुझको आँसू बुहारने होंगें
रंज की रात कट चुकी कब की
दुःख के दिन अब गुजारने होंगे
अगरचे हम ख़ुशी न बाँट सके
ग़म तो आपस में बांटने होंगे
ज़िक्र आएगा ऐसे लमहों का
जो हमें हंस के टालने होंगे
मैं बुरा हूँ मगर मेरे कुछ तो
तुमको एहसान मानने होंगे
जिनको बहना था कश्तियों में हैं
हमको साहिल तलाशने होंगे
(26.05.11)
Wow!..too good... keep writing ... maybe someday we will have our own Booker for you.. :) God bless!
ReplyDeleteBehtareen..........
ReplyDeleteaap likhte rahe.n aur hum padhte rahe.n.....thanks for sharing!!!!!!!
ग़ज़ल आपकी सोच का आईना है.....बहुत खूब.
ReplyDeleteप्रभावी सोच .....
ReplyDeleteआप सभी का धन्यवाद..
ReplyDelete