आज तेरी मुस्कराहट घूमती घुटनों के बल
और तेरी आँखों में झिलमिल जगमगाता तेरा कल
कल चलेगा तू जहाँ में थाम कर उंगली हमारी
या कभी हमको बना घोडा करेगा तू सवारी
हीरे-मोती तेरी आशा पे उमंगों के जड़े हों
ये सुकोमल पाँव तेरे एक दिन जम कर खड़े हों
और क्या आशीष दें, मुन्ने तेरे सपने बड़े हों
हाँ मेरे नन्हे, मेरे मुन्ने, तेरे सपने बड़े हों
(inspired by a poem by Dushyant Kumar)
this is the dream of each and every parent...
ReplyDeleteये सुकोमल पाँव तेरे एक दिन जम कर खड़े हों ....kab ye chote chote kadam bare ho jate hain pata hi nahi chalta.....
soft and sweet......