Friday, 29 April 2011

जो साथ चल रहा था

 मैं पिछड़े मोड़ पर ही खुद को छोड़ आया था
 जो साथ चल रहा था, सिर्फ तेरा साया था

 न रास्ता, कोई मंजिल, न रोशनी, न चिराग
 मुझे  यहाँ  तो  तेरा  प्यार  खींच लाया  था

 तमाम रिश्तों की चादर पहन के सोया था
 किसी की अजनबी आवाज ने जगाया था

 मेरे लबों को वो नगमा कभी न भूलेगा
 सफ़र में साथ जिसे हमने गुनगुनाया था

(03.07.2000)

3 comments:

  1. wow..so touching.. the sweetest songs are those that we have hummed together

    ReplyDelete
  2. मैं पिछड़े मोड़ पर ही खुद को छोड़ आया था
    जो साथ चल रहा था, सिर्फ तेरा साया था

    ultimate

    ReplyDelete